14 मैसेंजर मोबाइल ऐप्स किए ब्लॉक…देश की सुरक्षा को था खतरा, केंद्र का बड़ा एक्शन

केंद्र सरकार ने रक्षा बल, खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 14 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया। इन ऐप्स में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रायर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी, थ्रेमा जैसे ऐप्स शामिल हैं।

खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी इन ऐप्स का इस्तेमाल कश्मीर में अपने सपोर्टर्स और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स यानि OGW के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए कर रहे थे। केंद्र सरकार ने पाया कि इन ऐप के रिप्रेजेन्टेटिव भारत के नहीं हैं और भारतीय कानूनों के अनुसार, जानकारी मांगने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया जा सकता। इन ऐप्स का न ही भारत में कोई ऑफिस है, ऐसे में केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए इनको बैन कर दिया है।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button