ट्रक और कैंटर की हुई टक्कर, 15 से 20 लोग घायल, KMP पर दर्दनाक सड़क हादसा

बहादुरगढ़ में सबुह सवेरे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में करीबन 30 मजदूर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है। हादसा कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस हाईवे पर हुआ है। ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में सीधी टक्कर मारी है। ट्रक चालक तेज गति औैर लापरवाही से ट्रक को चला रहा था। शादी समारोह में काम करने वाले कामगार ट्रक में सवार थे।

रोहतक में शादी समारोह को खत्म कर उनको वापिस दिल्ली लौटना था। लेकिन ट्रक चालक उन्हे केएमपी पर ले गया और वहां खड़े कैंटर में सीधी टक्कर मार दी जिसके कारण ट्रक में सवार करीबन 30 कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सैंटर में लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को पीजीआई रोहतक भेजा गया है। घायल मजदूर बबलू ने बताया कि ट्रक ड्राईवर ने शराब पी रखी थी। और उसने खड़े कैंटर में टक्कर मारी है। कैंटर चालक टक्कर में बाद मौके से निकल गया ।   हॉस्पिटल की तरफ से पुलिस को सूचना कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से भी साक्ष्य जुटाए हैं और घायलों के बयान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

NEWS SOURCE :punjabkesari

Related Articles

Back to top button