सट्टा लगाने वाले आरोपियों को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव करने के मामले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सट्टा लगाने वाले आरोपियों को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव करने के मामले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Rakesh Kumar : आईपीएल में सट्टा लगाने मामले में अपराधियों को पकड़ने के लिए गई क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जावेद, फकरु तथा आशु का नाम शामिल है। क्राइम ब्रांच 30 की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर वह सट्टा खेलने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए रात करीब 9 बजे बड़खल गई थी। शाहिद तथा तीन अन्य आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने सट्टा खेलते हुए मौके से काबू कर लिया उसी समय कुछ महिलाए पुरुष आगए। जिन्होने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मियों को छोटे लगी। पुलिस की ड्यूटी में बाधा डालने वाले आरोपियों के खिलाफ थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज कर पथराव करने वाले तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया। सट्टा खेलने वाले आरोपियों को काबू करने के बाद घर के अंदर मौजूद 5- 6 महिलाओं ने पुलिस पार्टी के साथ गाली गलोज करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम जब आरोपियों को लेकर चलने लगी तो महिलाओं ने शोर मचाया जिसमें शाहिद फखरुद्दीन जावेद आशु हनीफ कमरुद्दीन अर्शिदा इत्यादि शामिल थे जिन्होंने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संगीत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है और इस प्रकार का दुस्साहस करने वाले अपराधियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button