बारिश के दौरान बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, चार झुलसे: आकाशीय बिजली का कहरः

उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने कहर मचा दिया है। प्रयागराज जिले में सोमवार शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग झुलस गए है। दरअसल, जिले के परानीपुर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से चार मजदूर झुलस गए। आनन फानन ईंट भट्टा संचालक चारों झुलसे मजदूरों को सीएचसी रामनगर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि, यह हादसा जिले के परानीपुर क्षेत्र का है। जहां पर परानीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान संतोष सिंह के गांव के ही बिसेनपुर कस्बे में ईंट भट्ठा है। वहां पर दर्जनों मजदूर मध्यप्रदेश से काम करने के लिए महीने भर पहले आए हुए थे। सोमवार शाम को बारिश के दौरान ईंट भट्ठे के पास बिजली गिरी तो काम कर रहे चार मजदूर चपेट में आ गए। बिजली की चपेट में आने से चारों झुलस गए। इसके बाद तुरंत संतोष सिंह ने चारों मजदूरों की सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सहायता देने का आश्वासन दिया है।

मध्यप्रदेश के रहने वाले थे मृतक
मृतकों में मध्यप्रदेश के सूरज (30) पुत्र संतोष और लाकेश्वरी देवी (28) पत्नी बसावल शामिल हैं। वहीं, बसावल (32) पुत्र रामनिवास और दिनेश (32) पुत्र रामखेलावन गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सीएचसी रामनगर के अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह पटेल ने बताया झुलसे दोनों मजदूरों को यहां से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर तहसीलदार डॉ. विशाल शर्मा गांव पहुंच गए थे।

एक और युवक की बिजली गिरने से मौत
क्षेत्र में एक और युवक की सोमवार शाम को ही अचानक बारिश में बिजली गिरने से मौत हो गई। जहां ममोली गांव निवासी कालूराम (45) सोमवार शाम खेत में काम कर रहे थे। तभी गिरी बिजली और उसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर आसपास के लोगों ने घर व पुलिस चौकी पर दी। चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button