मानव सुपर-21 में कोचिंग के लिए आयोजित हुई चयन परीक्षा, 31 विद्यार्थी शामिल हुए
FARIDABAD ; मानव सेवा समिति द्वारा मानव सुपर 21 मिशन के तहत चलाई जा रही आईआईटी व नीट कोचिंग के लिए रविवार को मानव भवन सेक्टर 10 में चयन परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें जरूरतमंद परिवारों के 31 मेधावी विद्यार्थियों ने भाग लिया। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व मानव सुपर 21 के संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा है कि परीक्षा परिणाम के आधार पर 11वीं 12वीं के शुरू के टॉपर 21 विद्यार्थियों की कोचिंग 2 जून से शुरू की जाएगी।
मानव सुपर 21 के संरक्षक अरुण आहूजा व रोशनलाल बोरड ने कहा है कि जरूरतमंद परिवारों के जो मेधावी छात्र-छात्राएं आर्थिक कारणों से बाहर प्राइवेट कोचिंग नहीं कर पाते हैं उनके लिए चैरिटी के रूप में ही यह कोचिंग कराई जा रही है। इस पुण्य कार्य में कोचिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर के एल दुआ, सुभाष शर्मा, सौरभ अरोड़ा, एसपी फौगाट, एनके गर्ग,के सी अग्रवाल,रवि प्रकाश हरित, विवेक भाटिया अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। समिति ने अन्य शिक्षाविदों से भी इस पुनीत कार्य में सहयोग देने की अपील की है।