रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज मैं आज इस रोजगार मेले में 364 बच्चों को मिला रोजगार
पलवल। रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज, सेवली, नजदीक मुंडकटी चौक, पलवल 30 अप्रैल रविवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 59 बड़ी और छोटी कंपनियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में 364 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए चुना गया। रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के चैयरमेन यशवीर डागर ने बताया कि उनकी कॉलेज के द्वारा पहली बार इतने बड़े स्तर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 1517 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें लगभग 1000 प्रतिभागी रोजगार मेले में पहुंचे और अपना साक्षात्कार दिया।
विभिन्न कंपनियों की तरफ से 364 बच्चों को नौकरी के लिए चुना गया। इस रोजगार मेले में वास्मे, पीएचडी चेंबर, कजारिया, इंडियन ऑयल समेत कई नामी कंपनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में आई कंपनियों में साक्षात्कार के बाद युवाओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है और सीधे कंपनियों में इंटरव्यू देने का मौका उनको मिलता है। रोजगार मेला में बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए, बीसीए, डिप्लोमा आईटीआई और दूसरे कोर्सो से जुड़े युवाओ ने भाग लिया।कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर ने बताया कि आगे भी उनका सदैव प्रयास रहेगा कि इस तरह से रोजगार मेले का आयोजन कर के युवाओं को नौकरी दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि उनका कॉलेज हमेशा यहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ खड़ा है साथ ही दूसरे युवाओं के साथ भी हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करता रहा है।
रोजगार मेले में कॉलेज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरुण डालमिया, वास्मे कम्पनी से डॉक्टर धरीज चड्डा, डॉक्टर राजेश, डॉक्टर सुरेश, कालेज प्रिंसिपल, मार्किटिंग हैड पायल मदान सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।