सड़क हादसे में कार सवार 6 दोस्तों की मौत, जन्मदिन मना कर लौट रहे थे वापिस
फरीदाबाद जिले में बीती रात गुरूग्राम फ़रीदाबाद रोड पर बड़ा हादसा हो गया। जहां गुरूग्राम से जन्मदिन मना कर लौट रहे कार सवार छह दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ जा रहे ट्राले से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सभी दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी दोस्त पलवल के रहने वाले थे।
मृतकों की पहचान पुतिन, जतिन, आकाश, संदीप, बलजीत व विशाल के रूप में हुई है। युवक एच आर 30 जी 6661 नंबर की ऑल्टो कार में सवार थे। चालक मौका पाकर फरार हो गया। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। दोपहर में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।