सेक्टर 7बी के अपना पार्क में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन

Faridabad : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वधान में सेक्टर 7बी के अपना पार्क में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जोकि 18 जून से 21 जून तक चलेगा। युवा समाजसेवी गोल्डी बरेजा ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर की शुरुआत की। योगाचार्य सतीश वाधवा द्वारा लोगों को योग परशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी गोल्डी बरेजा ने लोगों को योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज के माहौल में जिस तरह की जीवन शैली हम जी रहे हैं और जिस तरह से हवा,पानी और यहां तक की खाद्य पदार्थों में भी मिलावट का ज़हर घुल रहा है

 

जिसकी वजह से लोगों में रोग की दर निरंतर बढ़ती जा रही है। ऐसे में सिर्फ योग ही एक ऐसा माध्यम है जो आपके शरीर को इन सभी रोगों से बचाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। इस अवसर पर योग गुरु सतीश वाधवा जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, तिलोक गुलियानी तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति, गोल्डी बरेजा युवा समाजसेवी, रविंदर बयाना, एनएस शेखावत आरडब्ल्यूए प्रधान, योग गुरु सुजाता आर्य, वासुदेव अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button