रेवाड़ी में मोबाइल शॉप में लगी भयंकर आग, लाखों के नए-पुराने फोन जलकर हुए स्वाह
रेवाड़ी शहर में बस स्टैंड के सामने एक मोबाइल शॉप आग लग गई। जिससे पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है।
दुकान मालिक प्रदीप ने बताया कि बस स्टैंड के सामने उसने कई सालों से मोबाइल शॉप खोली हुई है। बुधवार सुबह करीब 5 बजे उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली। वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी भी पहुंची, जिसके बाद आग बुझाई गई।
मालिक प्रदीप ने बताया कि उसकी दुकान में करीब 5 लाख रुपए का सामान रखा हुआ था। जिसमें काफी सारे नए-पुराने मोबाइल के अलावा रिपेयरिंग का सामान था। आगजनी में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
NEWS SOURCE : punjabkesari