सवारियों से भरी पलटी UP रोडवेज की बस, फरीदाबाद के नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा
फरीदाबाद : हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है जहां जिले के नेशनल हाइवे नंबर-19 पर बड़ा हादसा हो गया। यहां सवारियों से भरी यूपी रोडवेज की बस पलट गई। बस में 20 से 25 सवारियां थी।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें लगी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच। पुलिस ने सभी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया। यह यूपी रोडवेज की बस दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए जा रही थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।