अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री आवास पर बैठकों का दौर जारी, CM से मिलने पहुंचे प्रमुख सचिव गृह और DGP
उत्तर प्रदेश में अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री आवास पर आज बैठकों का दौर जारी है। मुख्यमंत्री आवास पर आज हाई-लेवल मीटिंग हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी आरके विश्वकर्मा भी शामिल होने पहुंचे है। जो सीएम योगी को अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले से जुड़े अपडेट देंगे और उन्हें प्रदेश के मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी देंगे। वहीं, इस बैठक में न्यायिक आयोग के जांच शुरू करने को लेकर भी चर्चा होगी।
बता दें कि, प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। तीन हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मारी और अशरफ के भी सिर में गोली लगी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली मारने के बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर के गले में आईडी कार्ड लटका हुआ था। हमलावर कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे और हमलावरों ने धार्मिक नारे लगाए। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं।
इस हत्याकांड के बाद से मुख्यमंत्री योगी अलर्ट मोड पर है। सीएम ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए और अतीक के सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद सीएम योगी लगातार अपने आवास पर बैठकें कर रहे है और मामले में जानकारी ले रहे है। आज भी सीएम के आवास पर डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह पहुंचे है, जो सीएम के साथ बैठक करेंगे।