श्री श्याम दरबार ट्रस्ट द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया

फरीदाबाद : श्री श्याम दरबार ट्रस्ट द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन संजय कालोनी स्थित मंदिर प्रांगण में किया गया। इस बैठक में आगामी 27 मई को श्री श्याम वंदना महोत्सव सैक्टर-23ए कम्युनिटी सैन्टर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में मुख्य रूप से चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के संरक्षक लेखराज दीक्षित व चेयरमैन मुकेश दीक्षित ने की। संस्था के प्रधान प्रदीप दीक्षित व महासचिव कुलदीप लाम्बा ने बताया कि आगामी 27 मई को सैक्टर-23 ए स्थित कम्युनिटी सैन्टर में भव्य दरबार, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा व छप्पन भोग लगाकर बाबा का गुणगान करेगें। जिसमें फरीदाबाद अन्य शहरों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।

 

महासचिव कुलदीप लाम्बा ने बताया कि भजन प्रवाहक मनोज शर्मा, , मोनू भईया, राशि पाटनी, कोमल चोपड़ा के साथ मंदिर के सदस्यों द्वारा सायंकालीन भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ज्योत प्रज्जवलित परम पूज्य गुरू देव लेखराज दीक्षित करेगें। मंदिर के बारे में बताते हुए शहर के प्राचीन मंदिरों में इस मंदिर की भी गिनती होती है। यहां पर श्याम प्रभु साक्षात रूप में भक्तों का कष्ट निवारण करते है, ऐसे भक्तों का मानना है। बैठक में मुख्य रूप से मुकेश संदूजा, सतेन्द्र यादव, सुशील अग्रवाल, पवन गुप्ता, पूनम शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा, सावरमल अग्रवाल, अमित दीक्षित, लवली गर्ग, जयराम सिंह, रणबीर शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button