रोहतक में बुजुर्ग के सिर में लोहे की रॉड़ मारकर हत्या, भैंसों के तबेले में सोया हुआ था मृतक सुरजीत

रोहतक जिले के घरोठि गांव में बुजुर्ग की लोहे की रॉड मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल की। मृतक के बेटे का कहना है कि उनके पिता भैंसों के तबेले में सोते थे और सुबह उनकी मां आई तो हत्या का पता चला। पुलिस ने भी कहा कि एक संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुआ है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं सूचना पाकर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। एएसपी कृष्ण लोहचब ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। वह मौके पर पहुंचे और शव का मुआयना किया। एसपी ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज भी जांच आ गया है जिसमें एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सारे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सीसीटीवी में एक युवक हाथ में खून से सना लोहे का रॉड ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button