बाक्सिंग में अंजलि ने गौरव बढ़ाया : पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली

FARIDABAD : दिल्ली एमेच्योर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंजली बैसला का रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया। बॉक्सर अंजली बैंसला का फरीदाबाद आगमन पर उनके पैतृक गांव मेवला में भी जोरदार स्वागत किया गया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अंजली बैंसला गांव मेवला महाराजपुर की रहने वाली है इन्होंने दिल्ली एमोचर बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। हमें इनकी परफोरमेंस और इनके जज्बे पर गर्व है।

 

ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि वह भविष्य में अधिक से अधिक अवॉर्ड जीतकर न केवल शहर बल्कि प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकें। अंजली ने हम सभी का मान सम्मान बढ़ाया इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। अंजली ने दो बार इंटर कॉलेज चैम्पियनशिप मे सिल्वर मेडल व आल इंडिया यूनिवर्सिटी मे गोल्ड मेडल जीता और पंजाब व भिवानी मे कोचिंग करती है। इस अवसर पर करण पाराशर इंजीनियर, कृष्ण पाराशर एडवोकेट, कृष्णा बैंसला, प्रिया बैंसला, रामजीलाल सहित अन्य सभी ने अंजलि को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button