68 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, नहीं रहे मशहूर रागनी कलाकार पाले राम दहिया
हरियाणा संस्कृति को अपनी सुरीली आवाज के जरिए लोगों तक पहुंचाने वाले मशहूर रागनी कलाकार पाले राम दहिया इस दुनिया को अलविदा कह गए। 68 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सास ली । पाले राम दहिया जी एक जिंदादिल व्यक्ति थे और हमेशा उन्होंने शानदार ही गाया। उन्होंने हमेशा हरियाणा संस्कृति को बढ़ावा दिया। गांव हलालपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पालेराम दहिया के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
फेसबुक पर पालेराम दहिया के हरियाणवी रागनी फैन पेज पर फालोअर्स की संख्या भी हजारों में है। उनकी गाई रागनियों बुरा मान चाहे भला मान, तू मारती कदे वो मारता, सर में भडक़ आंख में पानी सहित अनेक रागनियों ने साबित कर दिया कि वो भी किसी से कम नहीं है। रागनियों के साथ ही पालेराम दहिया अपने हास्य से भरपूर चुटकुलों से लोगों को गुदगुदाते थे। उनके हास्य से भरपूर चुटकुले सुनकर लोग हंसते हुए लोटपोट हो जाते थे। ऐसे मकान रागनी गायक का यूं चले जाना अपूरणीय क्षति है।