करनाल के नीलोखेड़ी में बड़ा हादसा: कार व बाइक में हुई भिड़ंत, 4 की मौत

करनाल : करनाल जिले के नीलोखेड़ी में गांव कमालपुर के पास रात के समय बड़ा हादसा हो गया। चारों मृतक एक ही गांव डेरा बाजीगर के रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार भी लगते थे। चारों शादी में वेटर का काम करके घर वापिस लौट रहे थे। मृतकों में तीन शादीशुदा और एक लड़का अभी कंवारा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 

चारों वेटर का काम कर लौट रहे थे वापिस

दरअसल करनाल के जांबा गांव में शादी थी। चारों लोग वहां पर वेटर का काम करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापिस आ रहे थे तभी गांव कमालपुर के पास नीलोखेड़ी की तरफ से आ रही कार से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद वहां से जा रहे और लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। एक ने अस्पताल जाते समय और एक ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। गाड़ी चालक मदद करने की बजाए मौके से फरार हो गया। वहीं इस हादसे की सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button