पहलवानों के समर्थन में लिया जाएगा बड़ा फैसला, हरियाणा में सर्वखाप महापंचायत शुरू: Wrestlers Protest

हरियाणा में रोहतक के महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आज सर्वखाप महापंचायत शुरू हो गई है। जिसमें हरियाणा व उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।

रेसलर विनेश फोगाट ने दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पहलवानों के धरने पर केंद्र सरकार निष्क्रिय है। ऐसे में खाप पंचायत कोई ऐसा फैसला ले सकती है, जो देशहित में नहीं होगा। खाप पंचायत के ऐलान से देश को किसान आंदोलन की तरह नुकसान हो सकता है। यह आसान लड़ाई नहीं है। पहलवान प्रैक्टिस और कंपीटिशन में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे है।

बता दें कि खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई के लिए 21 मई तक का समय दिया था। यह समय आज पूरा हो गया। बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया। जिसके बाद यह महापंचायत हो रही है।

वहीं एक यू-ट्यूबर को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण ने खिलाड़ियों के मेडल लौटाए जाने की बात पर कड़ी टिप्पणी की थी। बृजभूषण ने कहा था कि मेडल की कीमत तो 15 रुपए है। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें। जो पैसा फेडरेशन, सरकार, जनता ने उन्हें दिया है। इस खेल के बदौलत नौकरी मिल गई है, मेडल लौटा भी देंगे तो क्या होगा। सारा पैसा ब्याज समेत वापस लौटाएं।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button