भाजपा सरकार दे रही आरोपियों का साथ : धरमवीर भड़ाना

Faridabad । राष्ट्रीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह सारण के खिलाफ सोमवार को जंतर मंतर पर बैठे हरियाणा के कुश्ती पहलवानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नेता धर्मवीर भड़ाना ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में जब देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों के साथ ही अन्याय हो रहा है तो आम आदमी का क्या होगा। भड़ाना ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि भाजपा सरकार ऐसे आरोपी को संरक्षण दे रही है। इतना ही नहीं भाजपा के मंत्री स्वयं खिलाड़ियों का शोषण करते हैं और भाजपा उनको संरक्षण देने का काम करती है।

 

हरियाणा में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे लेकिन बीजेपी सरकार ने उन पर कार्रवाई करने के बजाय उनको संरक्षण देने का काम किया। धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि हमारी पार्टी खिलाड़ियों के हित एवं सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से उनके साथ हैं। पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता ने सोमवार को खिलाड़ियों के साथ बैठकर उनको समर्थन दिया और खिलाड़ियों को शोषण करने वाले फेडरेशन के चेयरमैन को तुरंत बर्खास्त किए जाने की मांग की। धरमबीर भड़ाना ने कहा कि सरकार को आरोपी कुश्ती फेडरेशन के चेयरमैन को हटाकर निष्पक्ष रुप इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button