बाल्मीकि और जाट समाज के भाजपा कार्यकताओं ने कांग्रेस का दामन थामा

Faridabad : प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के सदस्य एवं पूर्व विधायक स्वं श्री बिहारी लाल बाल्मीकि के धेवते कृपाल सिंह के नेतृत्व में आज पलवल के बाल्मीकि और जाट समाज के भाजपा कार्यताओं जिनमें मुख्य रूप से विक्रम सिंह पूर्व सरपंच,मुकेश ब्लॉक मैबंर दूधौला,पहलवान प्रवीण कुमार,पहलवान पवन कुुमार सिकन्दरपुर,आजाद मडौरी,अशोक कुमार,धर्मेन्द्र पहलवान,दिनेश कुमार,रामबीर व अनिल सहित दर्जनों ने राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुडड के दिल्ली स्थित निवास पहंचकर भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस का दामन थाम लिया।

 

दीपेन्द्र हुडड ने कृपाल सिंह के साथ आए लोगों का माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर दीपेन्द्र हुडड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी में वे पूरी मेहनत और लगन से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएगें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पार्टी से जोडऩे का काम करेगें। उन्होनें कहा कि हमारा असली मकसद इन जुमलेबाजों से जनता को बचाना है क्योकि इन्होनें पिछले 9 वर्ष के कार्यकाल में काम तो कुछ किया नहीं उल्टा जनता को भ्रमित किया है। दीपेन्द्र हुडड ने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से उखाडक़र कांग्रेस को काबिज करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस में शामिल हाने वाले लोगों ने कहा कि कांग्रस पार्टी का जनता के प्रति लगाव और प्यार देखकर वे भी अछूते नहीं रहे और आज उन्होनें इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।

Related Articles

Back to top button