रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया भारती चैरिटेबल ट्रस्ट व नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में

फरीदाबाद : भारती चैरिटेबल ट्रस्ट व नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में आज प्याली चौक स्थित जाट संस्था धर्मशाला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 38 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर में डिवाईन चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा सहयोग दिया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक नीरज शर्मा द्वारा किया गया। वहीं समापन पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने किया। इस अवसर पर डा. धर्मेन्द्र सिंह नांदल, यशपाल शर्मा, एडवोकेट संदीप सेठी, मनीष शर्मा ने आए हुए अतिथियों का फूल-माला पहनाकर व बुक्के देकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उपस्थित रक्तवीरों को सम्बोधित करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। मैं स्वयं भी कम से कम वर्ष से दो से तीन बार रक्तदान करता हूं। आपके द्वारा दिए गए खून का एक-एक कतरा जरूरतमंद व्यक्ति के काम आता है।

 

पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि हरियाणा में फरीदाबाद जिले के वासी रक्तदान करने में सबसे आगे है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक रक्तदान शिविर लगाए जाते है। इस अवसर पर रक्तवीरों की हौंसला अफजाई करने वालों में जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, सदस्य विमल खण्डेलवाल, जाट संस्था के प्रधान आजाद सांगवान, दुर्गेश शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला, डा. आजाद कौशिक, वरिष्ठ समाजसेवी अमरीक सिंह कश्यप, पूनम सिनसिनवार, जगजीत कौर पन्नू, एडवोकेट राजेश गुप्ता, डा. विंध्या गुप्ता, चौ. सोनू अहलावत, हरीश चौधरी, एडवोकेट मनमीत कौर, हरजिन्दर मेंहदीरत्ता, कुलदीप लाम्बा, प्रधान मामचंद भड़ाना, शिक्षाविद् आदेश यादव, लाखन सिंह लोधी, प्रदीप गुप्ता, दशरथ चौरसिया, सचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, वीरभद्र, एडवोकेट दीपक गेरा, एडवोकेट विजय शर्मा, एडवोकेट डी.के. चौबे, एडवोकेट अमित कुमार, सुनील यादव, अजय वर्मा, जयकुमार गोला, सुरेश सिंह, डालचंद सारन, सरदार मनजीत सिंह, तरूण गौर, मिथलेश मिश्रा, हन्नी बक्शी, सूरज कौशिक, अवधेश ओझा, कुलदीप सिंह, प्रशांत मेहता, साहिल अली, प्रवीण बाकुंरा, ऊषा बाकुंरा, नैन्सी मिश्रा, सुदामा, संतोष बृजवासी, विजय दहिया, जितेन्द्र यादव, डा. मदनपाल रावत, चमनलाल, नरेश शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, डालचंद भोले, विनोद भाटी, गोपाल शर्मा, डा. सुदेश मोर, डा. जितेन्द्र, किशन बांगा शामिल थे।

Related Articles

Back to top button