Video देख खौल उठेगा खून, “Sir जी माफ कर दो..”, Teacher “भगवान” बना शैतान

लुधियाना : यहां की मुस्लिम कॉलोनी शेरपुर स्थित एक निजी स्कूल में बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि स्कूल टीचर भगवान ने छात्रों के हाथ में डंडे पकड़वाकर बच्चे के पैर पर मारे।  मोती नगर थाना में इस पूरे मामले की शिकायत मिलने के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार टीचर भगवान और उसका पिता राम इकाबल उक्त स्कूल को चलाते है। यहां गत दिवस स्कूली बच्चे से कोई छोटी गलती हो गई थी, जिसके बाद टीचर भगवान ने हद पार करते हुए बच्चे पर थर्ड डिग्री टार्चर किया। बच्चा चिल्लाता रहा और आगे से ना करने और सर जी माफ कर दो जी की गुहार लगाता रहा लेकिन बेरहम टीचर को जरा भी तरस नहीं आया।

जब यह पूरा मामला पीड़ित बच्चे के अभिभावकों के ध्यान में आया तो उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत थाना मोती नगर में दी। पुलिस ने पीड़ित बच्चे का मैडिकल टेस्ट करवाया। फिलहाल आरोपी टीचर फरार बताया जा रहा है लेकिन पुलिस ने उसके पिता राम इकबाल को हिरासत में ले लिया है।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button