बसपा नेता ने गांव दयालपुर से की स्वच्छता अभियान की शुरूआत

फरीदाबाद  : पृथला क्षेत्र के गांव दयालपुर से वरिष्ठ बसपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। इस अभियान की शुरूआत स्वच्छता अभियान संत सुरक्षा मिशन के मंहत आचार्य राजेंद्र द्वारा की गई। इस दौरान संदीप शर्मा पन्हेड़ा व अन्य ग्रामीणों ने झाडू चलाई और कूड़ा उठाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने कहा कि स्वच्छता में परमात्मा का वास होता है, इसलिए हमें न केवल अपने घरों, प्रतिष्ठानों व बल्कि अपने मोहल्लों व गलियों को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के कई लाभ है, साफ सफाई होने से जहां बीमारियां नहीं फैलती वहीं स्वच्छता रहने से लोगों में अच्छे विचारों का आगमन होता है और समाज में सुख-समृद्धि आती है।

 

संदीप शर्मा ने बताया कि यह अभियान आज दयालपुर से आरंभ हुआ है, जो कि पृथला क्षेत्र के 104 गांवों में चलाया जाएगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित और जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर गुल्लू सरपंच, विनय ब्लाक मेम्बर, जिला पार्षद श्वेत स्नेहा, सौदान सिंह मास्टर, अंग्रेज सिंह राजपूत और सभी पंचायत सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button