टोलकर्मी के साथ किए थे मारपीट, विधायक नीरज शर्मा और उनके गनमैन पर मामला दर्ज
फरीदाबाद : फरीदाबाद के एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा और उनके गनमैन के खिलाफ महज 35 रुपए के टोल ना देने और टोलकर्मी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि 9 अप्रैल को जब विधायक की गाड़ी गुरुग्राम फरीदाबाद टोल प्लाजा से गुजरी तो टोल कर्मी ने विधायक से उनका आई कार्ड दिखाने की बात कही। जिस पर विधायक और उनके गनमैन आग बबूला हो गए और टोल कर्मी के साथ मारपीट की गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि इस पूरे मामले में दोनों तरफ से शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
NEWS SOURCE : punjabkesari