हिंदू महासभा के प्रदर्शन के बाद केस दर्ज, फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा करना पड़ा महंगा

लखनऊ: यूपी के फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा करने की फोटो वायरल होने के बाद इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि GRP पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा। बीती रात्रि हिंदू महासभा के नेताओं ने नमाज पढ़ने के विरोध में प्रदर्शन किया था, जिसके बाद केस दर्ज किया गया। इस मामले में 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 447 व रेलवे एक्ट की धारा 147 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला

बीते दिनों फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर महिला विश्राम स्थल के पास नमाज पढ़ने के कुछ फोटो वायरल हुए थे। इस घटना के विरोध में हिंदू महासभा के नेता रविवार शाम को रेलवे स्टेशन पर जमा हुआ और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने जीआरपी थाने में तहरीर भी दी, जिसके आधार पर आज जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की जांच उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह को सौंपी।

NEWS SOURCE : indiatv

Related Articles

Back to top button