मतभेदों को भुला भाईचारे से मनाएं होली का त्यौहार : धनेश अदलक्खा
फरीदाबाद: आरडब्ल्यूए साउथ-वेस्ट जोन सेक्टर-9 द्वारा पार्क में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में निवर्तमान पार्षद एवं हरियाणा फार्मेसी के चेयरमैन धनेश अदलक्खा ने शिरकत करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम में रितिक आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने वृंदावन फूलों की होली खेलकर लोगों का अभिनंदन किया वहीं कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति हास्य कवि देवेंन्द्र गौड़ की रही। इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान रमेश मलिक, महासचिव पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश कटोच सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि धनेश अदलक्खा व उनकी पत्नी रेखा अदलक्खा का फूल बरसाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद धनेश अदलक्खा ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे का प्रतीक होता है
और कोरोना महामारी के बाद आज जिस प्रकार से लोग इस त्यौहार को उत्साहपूर्वक मना रहे है, उनमें एक नया जोश नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार पर लोगों को अपने मन के मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे के साथ घुल मिलकर इस त्यौहार को भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-38 की जनता उनके परिवार की तरह है और उन्होंने हमेशा उनके सुख-दुख में भागेदारी निभाते हुए लोगों की समस्याओं को दूर करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी है और आगे भी नहीं छोड़ेंगे।
श्री अदलक्खा ने इस भव्य आयोजन के लिए आरडब्ल्यू साउथ-वेस्ट जोन सेक्टर-9 के पदाधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के प्रधान रमेश मलिक ने कहा कि हमारी संस्था पिछले सात साल से सामाजिक व जनहित के कार्य कर रही है और जो भी सेक्टर के लोगों की समस्याएं होती है, उन्हें दूर करवाने के लिए प्रयासरत रहती है। कार्यक्रम में जयप्रकाश गुप्ता, नवीन गुप्ता, अवनीश गुप्ता, विनोद रखेजा, गोपाल बरेजा, रोहताश गुप्ता, ताराचंद मंगला, अतुल शौरी, सुनीत राजन, विपिन शर्मा, रोहित अरोड़ा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।