आज दक्षिणी राज्य में चार रैलियों को करेंगे संबोधित…देंगे धुआंधार प्रचार, मिशन ‘कर्नाटक’ पर CM योगी
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम लगातार चुनाव प्रचार कर रहे है और जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी कर्नाटक दौरे पर जाएंगे और वहां आयोजित जनसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे। सीएम की आज यहां चार रैलियां दक्षिणी राज्य में होनी हैं।
बता दें कि, कर्नाटक में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। कर्नाटक चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी (Cm Yogi) की भारी मांग है। सीएम योगी ने जहां पर बीते बुधवार को अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत की थी और कर्नाटक में मांड्या और विजयपुरा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे थे। आज सीएम योगी दूसरी वार कर्नाटक दौरे पर जाएंगे और जनता को संबोधित करेंगे।सीएम योगी का आज का कार्यक्रम
-सुबह 8ः00 बजे – प्रस्थान,लखनऊ एयरपोर्ट से (विशेष विमान द्वारा)
-10ः15 बजे – आगमन,जिंदल एयरपोर्ट,बेल्लारी कर्नाटक
-10ः50 बजे- आगमन, गंगावती हेलीपैड, जनपद कोप्पल कर्नाटक
-11 बजे से 11ः30 तक – प्रधानमंत्री जी के 100वे मन की बात कार्यक्रम श्रवण सभा मे सहभागिता – तालुक स्टेडियम,गंगावती विधानसभा,कोप्पल
-11ः30 से 12ः05 तक – जनसभा,तालुक स्टेडियम,गंगावती विधानसभा कोप्पल/प्रत्याशी श्री परन्ना मुनवल्ली
-12ः15 बजे – प्रस्थान गंगावती हेलीपैड कोप्पल से
-12ः50 बजे – आगमन, हेलीपैड UAS कॉलेज़ ग्राउंड, जनपद रायचूर कर्नाटक
-1ः00 बजे से 2ः00 तक – जनसभा,UAS कॉलेज़ ग्राउंड,रायचूर सिटी/प्रत्याशी डॉ.शिवराज पाटिल
-2ः10 बजे – प्रस्थान,हेलीपैड रायचूर से
-2ः55 बजे – आगमन हेलीपैड, वाडी,चित्तपुरा,जनपद कलबुर्गी
-3 बजे से 3ः50 तक – जनसभा,चित्तपुरा विधानसभा,कलबुर्गी/प्रत्याशी मणिकांता राठौर
-4 बजे – प्रस्थान वाडी हेलीपैड,चित्तपुरा कलबुर्गी से
-4ः20 बजे – आगमन,हेलीपैड SRG स्कूल ग्राउंड, अलंद,कलबुर्गी
-4ः30 से 5ः15 तक – जनसभा,अलंद विधानसभा कलबुर्गी,प्रत्याशी सुभाष गुटेदार
-5ः25 बजे – प्रस्थान,हेलीपैड स्कूल ग्राउंड,अलंद कलबुर्गी से
-5ः50 बजे – आगमन, बीदर एयरपोर्ट
-शाम 6 से 7 बजे तक – जनसभा,नेहरू स्टेडियम,बीदर सिटी,जनपद बीदर/प्रत्याशी ईश्वर सिंह ठाकुर
-7ः10 बजे – आगमन,बीदर एयरपोर्ट
-7ः30 बजे – बीदर एयरपोर्ट कर्नाटक से लखनऊ हेतु प्रस्थान (विशेष विमान द्वारा)
NEWS SOURCE : punjabkesari