क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने देसी कट्टे सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रिंकू है जो पलवल के थनथरी गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को छांयसा एरिया से अवैध हथियार सहित काबू कर लिया।
आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हथियार रखने का शौकीन है। वह कुछ समय पहले दिल्ली गया था और वहां दिल्ली बस स्टैंड के पास से किसी व्यक्ति से यह देसी कट्टा खरीद कर लाया था जिसके बारे में जांच की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।

Related Articles

Back to top button