क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने नशे के 7 इंजेक्शन सहित नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सर्वेश है जो फरीदाबाद के सेक्टर 7 एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध नशे सहित सेक्टर 25 नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पेंटाजोसाइन नशे के 7 इंजेक्शन बरामद किए गए।
आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात आरोपी को सेक्टर 58 थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की उम्र लगभग 28 वर्ष है और वह जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह संजय कॉलोनी के रहने वाले दीपक नाम के व्यक्ति के लिए काम करता है और वही उसे नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए पैसे देता है। आरोपी ने बताया कि वह यह इंजेक्शन ₹50 का लाकर ₹200 में बेचते हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी को नशा सप्लाई करने वाले उसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता।

Related Articles

Back to top button