क्राइम ब्रांच कैट ने 2 महीने से लापता 19 वर्षीय युवक को सकुशल तलाश कर परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने 2 महीने से लापता हुए 19 वर्षीय युवक को तलाश कर सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच कैट टीम ने 2 महीने से लापता 19 वर्षीय युवक को सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। दो महीने पहले सारण थाने में युवक के परिजनों ने शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका 19 वर्षीय लड़का घर से बिना बताए कहीं चला गया है जिसकी उन्होंने हर जगह तलाश की परंतु उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करके युवक की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और क्राइम ब्रांच कैट को इसकी सूचना दी गई। पुलिस टीम युवक की लगातार तलाश कर रही थी परंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। आगे की कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम को युवक के सेक्टर 30 में होने का पता चला जिसके पश्चात क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 महीने पश्चात लापता युवक को सेक्टर 30 से बरामद कर लिया। युवक को उसके परिजनों के पास ले जाया गया और उनसे बातचीत करवाई गई जिसमें पता चला कि युवक अपने परिजनों से नाराज था इसलिए वह बिना किसी को कुछ बताए घर से चला गया था। युवक को समझाया गया और उसे समझा-बुझाकर उसके परिजनों के साथ भेजा गया जिस पर युवक के परिजनों ने पुलिस के सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।
पुलिस प्रवक्ता।