घर से लापता दो नाबालिंग बच्चो को क्राइम ब्रांच कैट ने पहाड़गंज दिल्ली से किया बरामद
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने 3 मई से लापता दो नाबालिग बच्चो को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 3 मई से लापाता दो नाबालिग बच्चो को एनजीओ पहाड़गंज दिल्ली से तलाश किया है। दोनो बच्चे दिनांक 03 मई 2023 से लापता थे।
जो घर से नाराज होकर चले गए थे। जिसकी गुमशुदगी बारे एनसीआर से लगते सभी CCI,चाइल्ड केयर आश्रम, बाल कल्याण समिति में तलाश की गई। जो दोनो नाबालिक बच्चो को साथी एनजीओ पहाड़गंज दिल्ली से तलाश किया गया व बच्चो के परिजनों को दिल्ली सीडब्ल्यूसी सेवा कुटीर कॉम्प्लेक्स दिल्ली में गुमशुदा बच्चे से मिलवाया गया। सीडब्ल्यूसी सेवा कुटीर कॉम्प्लेक्स दिल्ली के आदेश
पर दोनों बच्चो को परिवारजन के हवाले किया गया। परिजनों ने क्राईम ब्रांच कैट टीम का तह दिल से धन्यवाद किया।
पुलिस प्रवक्ता।