फरीदाबाद: शराब ठेके के विवाद में दुकानदार पर फायरिंग करने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने 2 आरोपितों को किया अरेस्ट।

फरीदाबाद: मुजेसर एरिया में गत 12 जून 2023 को दुकान मालिक अनिल कुमार पर अरेस्ट आरोपितों ने फायर किया था जो गोली उसके पैर में लग गई थी जिसमे अनिल घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। वारदात का संज्ञान लेते हुए डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के द्वारा आरोपितों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने दो आरोपितों को अरेस्ट किया है।

 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट  आरोपितों के नाम विकास और हर्ष है। आरोपित विकास गांव किशोरपुर तथा हर्ष, रोहतक के गाँव स्यमढ का निवासी है जो फिलहाल आर्य नगर बल्लभगढ़ में रह रहा था। गत 12 जून को आरोपितों ने मुजेसर एरिया में शराब के ठेके की बाबत विवाद हुआ। दरअसल आरोपित  विनोद उर्फ बिन्नी तथा सोनू मुजेसर एरिया में पहले एक शराब का ठेका चलाते थे। अब वह शराब का ठेका अमित ने ले लिया। आरोपितों  ने नए ठेकेदार अमित को कहा कि वह ठेका पहले उनके पास था और अब वह इस ठेके को दोबारा रखना चाहते है।

 

परंतु नए ठेका मालिक अमित ने ठेका वापिस देने से इनकार कर दिया। इस बात पर उनका विवाद हो गया। अमित ने पास में ही स्थित अनिल कुमार की दुकान किराए पर ले ली। ठेका चला रहा था। विनोद को जब इस बात का पता चला कि अनिल ने नए ठेका मालिक अमित को अपनी दुकान किराए पर दी है तो उन्होंने अनिल कुमार को धमकाना शुरू कर दिया कि वह अमित को वह दुकान किराए पर ना दे। और इसी बात पर 3-4 आरोपितों ने गत 12 जून को अनिल के साथ झगड़ा किया और आरोपित ने दुकानदार अनिल पर फायर किया जिसमें गोली अनिल के पैर में लगी जिसके कारण वह घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपितों  के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित  विकास तथा हर्ष को अरेस्ट कर लिया। आरोपित  विकास को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की गई।  आरोपित  को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों  की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द अरेस्ट  किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button