अवैध हथियार सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आसिफ है। आरोपी फरीदाबाद के समयपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-58 के एरिया से देसी पिस्तोल सहित काबू किया है।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदि है। आरोपी ने शौक के लिए अनजान व्यक्ति से एक देसी कट्टा खरीद लिया था। आऱोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।

Related Articles

Back to top button