रिवाज़पुर संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल चीफ़ सेक्रेटरी संजीव कौशल से मिला
![](/wp-content/uploads/2023/06/353872752_7328325980515662_2342525605442157412_n.jpg)
FARIDABAD: रिवाज़पुर कूड़ाघर के विरोध में धरना लगातार 50 दिन से चल रहा है ।इस स्थिति को लेकर रिवाज़पुर संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल चीफ़ सेक्रेटरी संजीव कौशल से मिला और रिवाज़पुर में डंपिंगयार्ड ना बनाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति की ओर से नचौली ग्राम के पारस भारद्वाज, दादसिया ग्राम के कुलदीप त्यागी और महावतपुर गाँव से रवि चौहान ने चीफ़ सेक्रेटरी के समक्ष जनता का पक्ष मज़बूती से रखा।
पारस भारद्वाज ने कहा कि कूड़ाघर रिवाज़पुर में बनाने का प्रशासनिक फ़ैसला तर्कसंगत नहीं है क्योंकि रिवाज़पुर की प्रस्तावित जगह घनी आबादी से घिरी हुई है, आसपास स्कूल, कॉलेज, हस्पताल, चिकित्सा केंद्र व बीपीएल कॉलोनी स्थित है तथा गाँव दादासिया में रेनिवेल के ट्यूबवेल लगे हुए हैं जिससे पूरा शहर पानी पीता है। कुलदीप त्यागी ने चीफ़ सेक्रेटरी को धरने के मौजूदा हालात से अवगत कराया जिसमे बुजुर्ग महिलायें और बच्चे गर्म लू में 42 डिग्री के असहनीय तापमान में बैठ कर सरकार के इस फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं। रवि चौहान ने कूड़ाघर के विरोध में आसपास के गाँवों की एकजुटता के बारे में बताया और प्रस्तावित जगह के साथ चल रहे अवैध पत्थर पिसाई की मशीनों के बारे में भी अवगत कराया।
रवि चौहान का कहना था कि सभी पर्यावरण को दूषित करने वाले काम हमारे ही क्षेत्र में आख़िर सरकार क्यों करना चाहती है।
विषय को गंभीरता से लेते हुए चीफ़ सेक्रेटरी ने ग्रामीणों के साथ अपनी संवेदनाएँ प्रकट की और उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
उनका कहना था कि कूड़ा निस्तारण सभी की सामूहिक समस्या है परंतु एक समस्या के समाधान के लिए अनेक समस्याओं को जन्म देने के वह पक्ष में नहीं है। इस बैठक के बाद क़यास लगाये जा रहे हैं कि अब रिवाज़पुर कूड़ाघर का समाधान शीघ्र ही हो जायेगा।
इस बैठक के लिए विधायक राजेश नागर ने संघर्ष समिति को पूर्ण सहयोग दिया।