दिल्ली-NCR में आज तेज आंधी के साथ बारिश के आसार जून भी रहेगा कूल! :Delhi Weather

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। IMD के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की संभावना है।

जून में भी लू और गर्मी से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, आंधी-बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत का अधिकतम तापमान 6 जून तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने की उम्मीद है। 5-6 जून को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तरी मैदानी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो रही है, जिसकी वजह से गर्मी एवं लू से राहत है।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button