दिल्ली-हरियाणा में 20 जगहों पर छापेमारी, आपराधिक गैंग से जुड़े लोगों पर दिल्ली पुलिस का एक्शन
दिल्ली में द्वारका जिला पुलिस की टीम ने बुधवार सुबह-सुबह दिल्ली और हरियाणा में 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने यह छापेमारी एक आपराधिक गिरोह से जुड़े व्यक्तियों को पर एक्शन लेने के मद्देनजर की। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से हथियार, नकदी और अवैध पदार्थ बरामद किया है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका पुलिस ने विदेश में बैठे बदमाशों और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। सोनीपत और झज्जर समेत दिल्ली में कुछ जगहों पर छापेमारी की गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली से एक जगह से करीब 20 लाख की बरामदगी हुई है। इसके अलावा हरियाणा के झज्जर व अन्य जगहों से हथियार बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस का सर्च ऑप्रेशन फिलहाल जारी है।