किसानों के लिए लगाया गया जिला स्तरीय मिलेट मेला, मोटे अनाज के प्रति किया गया जागरुक

जिले में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए जिला स्तरीय मिलेट मेला लगाया गया। मेले में किसानों को मोटा अनाज लगाने के प्रति जागरूक किया गया। मेले में पहुंचे किसानों ने सरकार की कोशिशों की तारीफ की, तो वहीं किसानों ने इसमें फसल के बेचने में मदद भी मांगी। कृषि विभाग के उपनिदेशक गिरीश नागपाल ने कहा सरकार जागरूक कर रही है तो बेचने में भी जरूर मदद करेगी।

अंबाला में कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय मिलेट मेला किसानों के लिए लगाया गया। मेले में कृषि विभाग के उपनिदेशक गिरीश नागपाल भी पहुंचे। मेले में किसानों की उपस्थिति भारी संख्या में देखने को मिली और इस दौरान किसानों को मोटा अनाज उगाने के प्रति जागरूक किया गया। किसानों ने मिलेट मेले की तारीफ की और कहा सरकार की अच्छी कोशिश है, किसानों को इससे काफी फायदा मिलेगा। वहीं कुछ किसानों ने सरकार से मदद मांगी कि सरकार किसानों की इस फसल को उगाने और बिकवाने में मदद करे तब किसान इसकी तरफ आकर्षित होंगे।

इस मौके पर कृषि विभाग के उपनिदेशक ने मेले में लगाए गए बीज व मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों के स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया। कृषि विभाग के निदेशक ने कहा कि मोटा अनाज सेहत के लिए काफी फायदेमंद है, किसानों ने इसमें सहमति भी दिखाई है। जहां तक किसान मदद की बात कर रहे हैं सरकार किसानों को जागरूक कर रही है तो फसल उगाने व फसल बिक्री में भी पूरी मदद करेगी।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button