मारपीट कर बेसुध हालत में छोड़ फरार हुआ ड्राइवर, फरीदाबाद में ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या

फरीदाबाद : फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में पड़ने वाले दयालबाग क्षेत्र में रोडरेज में कार चालक ने ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना सूरजकुंड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि मृतक की पहचान मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज स्थित गांव बेहटा निवासी ब्रजराज (50) के रूप में हुई है। मृतक ब्रजराज की पत्नी सुनीता ने शिकायत में बताया शिवदुर्गा विहार में करीब 13 वर्षों से परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है। उसका एक 11 साल का बेटा है। उसके पति दिल्ली में ऑटो चलाते हैं। बृहस्पतिवार शाम करीब 7 बजे बृजराज ऑटो लेकर घर आ रहा था। इस दौरान कॉलोनी के मुख्य बाजार स्थित एक सुनार की दुकान के पास ऑटो सामने से आ रही एक कार से हल्का सा भिड़ गया। उस बात को लेकर ब्रजराज और कार चालक की आपस में कहासुनी हो गई।

वहीं देखते ही देखते कार चालक इतना आवेश में आ गया कि कार से उतरकर ब्रजराज पर लात घूसें बरसाने शुरू कर दिए। आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी जानवरों की तरह ऑटो चालक को करीब 15 मिनट तक पीटता रहा। ज्यादा पिटाई से ब्रजराज बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। आरोपी उसे छोड़कर कार सहित फरार हो गया। पड़ोसी ने ब्रजराज  को पहचाना और सुनीता को घटना की जानकारी दी। सुनीता व आसपास के लौग मौके पर गए और ब्रजराज  को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. खंगाली जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button