स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही…नहीं आई एम्बुलेंस तो पुलिसकर्मी खुद बेसुध महिला को उठाकर ले गए अस्पताल

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लाख दावे करते हो लेकिन टोहाना में उनके दावों की हवा निकलती नजर आई जहां एक महिला बेसुध हालत में पड़ी थी उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन करीब 20 मिनट होने जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो डायल 112 की टीम से सब इंस्पेक्टर अमरनाथ व रमेश कुमार ने महिला को उठाया और नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

महज आधा किलोमीटर की दूरी पर था नागरिक अस्पताल

हैरानी की बात यह थी कि जहां यह महिला बेसुध हालत में पड़ी थी वहां से नागरिक अस्पताल महज आधा किलोमीटर की दूरी पर था लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। जानकारी अनुसार डायल 112 की टीम के पास सूचना आई कि हिसार रोड पर एक महिला बेसुध पड़ी है जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पंहुची जिसके बाद एम्बुलेस को फोन किया गया लेकिन गाड़ी 20 मिनट तक नहीं आई। ऐसे में महिला की हालत खराब होता देख एसआई अमरनाथ नागरिक अस्पताल में स्वंय गए और एसएमओ डॉक्टर कुणाल से मिले जिसके बाद एसएमओ ने कहा कि गाड़ी आ जाएगी। उसके बावजूद भी एम्बुलेंस नहीं आई तो पुलिसकर्मियों ने आमजन के सहयोग से महिला को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया और महिला का इलाज शुरु हुआ।

वहीं डायल 112 की टीम द्वारा किए इस मानवता भलाई के काम की हर तरफ सराहना की गई तथा एम्बुलेंस लापरवाही पर कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान डायल 112 से एसआई अमरनाथ ने बताया कि उनकी टीम के पास सूचना आई कि महिला बेसुध हालत में पड़ी है जिसके बाद आकर उन्होंने सूचना एम्बुलेस को दी लेकिन गाड़ी नहीं आई जबकि सरकारी अस्पताल यहां से कुछ दूरी पर है। महिला का उपचार जारी है।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button