मनुष्य के जीवन का आधार होती है शिक्षा : नगेंद्र भड़ाना
फरीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेेंद्र भड़ाना ने कहा है कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का आधार होती है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अधूरा है इसलिए प्रत्येक मनुष्य का आज के दौर में शिक्षित होना जरूरी है। श्री भड़ाना वाईएसएन कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल की कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, सह अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जैसवाल, प्रिंसिपल श्रीमती पायल शर्मा द्वारा श्री भड़ाना का स्वागत किया। वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों के प्रति भी जागरूक रहें और संस्कारवान बने, तभी मनुष्य सही मायनों में उन्नति कर सकता है।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, उन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। श्री भड़ाना ने प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उन्हें स्नेह व आर्शीवाद दिया और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहिन किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, हरिबाबू यादव, थान सिंह यादव, अंगद चौरसिया, प्रदीप यादव सहित अनेकां गणमान्य लोग मौजूद थे।