43 जगहों पर होगा रोजगार मेले का आयोजन, PM मोदी आज 70,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई भर्ती हुए लगभग 70,000 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर वह लोगों को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री मोदी 13 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लगभग 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
बयान के अनुसार नियुक्ति पत्र सरकार की ‘रोजगार मेला’ पहल के तहत वितरित किए जाएंगे। मंगलवार को देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। इस पहल के तहत केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं।
NEWS SOURCE : punjabkesari