एस्कॉर्टस धार्मिक कमेटी ने गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी पर छबील लगाई

Faridabad : एस्कॉर्टस लिमिटेड (कम्पोनेन्ट) के गेट नम्बर-1 पर एस्कॉर्टस धार्मिक कमेटी के सदस्यों द्वारा गांगा दशहरा व निर्जला एकादशी पर छबील लगाकर राहगीरों को मीठा पानी पिलाया। इस अवसर पर ऑल एस्कॉर्टस एम्पलाईज यूनियन के प्रधान त्रिलोक सिंह,महासचिव सचिन शर्मा व एस्कॉर्टस धार्मिक कमेटी के सदस्य गुरमीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर प्रधान त्रिलोक सिंह,सचिन शर्मा और गुरमीत सिंह ने कहा कि माना जाता है कि इसी दिन गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था. इस दिन गंगा स्नान, गंगा जल का प्रयोग करना और दान धर्म का कार्य करना लाभकारी माना जाता है।

 

उन्होनें निर्जला एकादशी पर्व की भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एकादशी भगवान विष्णु का सर्वक्षेष्ठ व्रत है। इस गर्मी में जल पिलाने से भगवान और पितृ दोनों ही प्रसन्न होते है। इस अवसर पर त्रिलोक सिंह, सचिन शर्मा, गुरमीत सिंह दुश्यंत मंगला, हरिओम, रणजीत सिंह, कपिल चावला, गुरचरण, अंशुल मिगलानी, उमेश कुमार व रामकुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button