परिजनों ने हत्या की लगाई आशंका, 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

महेंद्रगढ़ : जिले के गांव धनौंदा में 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  मिली जानकारी के अनुसार नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला मोहित एक बजे स्कूल से लंच करने के लिए घर आया था। उसके बाद वह स्कूल नहीं गया। शाम के समय मृतक मोहित के भाई विशाल के पास किसी का फोन आया कि आपका भाई बनी में पेड़ से लटका हुआ है।

 

उसके बाद परिजन बनी में पहुंचे और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में उप नागरिक अस्पताल कनीना में रखा गया है। मृतक अपने पीछे भाई विशाल और बहन भारती को छोड़ गया। उसके पिता कैंसर के मरीज है और वह मजदूरी का कार्य करता है। इस मामले को लेकर जांच अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button