फरीदाबाद पुलिस ने एक दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 487 वाहन चालकों का चालान काटकर 409500 रुपए का लगाया जुर्माना

फरीदाबाद: डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कल यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 487 वाहनों का चालान काटकर 409500 रुपए का जुर्माना लगाया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करती रहती है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटकर उन्हें आर्थिक दंड से दंडित भी करती है। पुलिस ने कल यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 487 वाहन चालकों का चालान काटा है। काटे गए चालानों में 163 रॉन्ग साइड व 52 चालान खतरनाक यू टर्न के काटे गए।
38 चालान नंबर प्लेट, 22 चालान हेलमेट के काटे गए हैं। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का वर्ष 2022 में 22 तथा वर्ष 2023 में अब तक 25 ट्रैक्टर ट्रॉली के चलान काटे गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस नागरिकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करती है परंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं इसलिए फरीदाबाद पुलिस उन्हें आर्थिक दंड से दंडित करके इन्हें सबक सिखाने का कार्य करती है।
पुलिस प्रवक्ता।

Related Articles

Back to top button