खाकी का खौफ: पुलिस चेकिंग से बचने के लिए नदी में कूदे बाइक सवार युवक, एक की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में मंगलवार को खाखी का खौफ उस समय देखने को मिला, जब एक बाइक (Bike) सवार 2 युवक पुलिस (Police) को पीछा करते थे काली नदी (River) में कूद गए।जिसके बाद वहां एक युवक को तो एक व्यक्ति ने अपनी जान दांव पर लगाकर नदी से बाहर निकाल दिया तो वही दूसरा युवक (Youth)नदी में डूब गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया। जिसकी सूचना पर आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गोताखोरों (Diver) की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद दूसरे युवक के शव (Dead Body) को नदी से बरामद कर लिया गया।

 

पुलिस चेकिंग देख बाइक सवार युवकों ने नदी में लगा दी छलांग
मिली जानकारी के मुताबिक, दरअसल घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित काली नदी की है। आरोप है कि चेकिंग के दौरान पुलिस को पीछा करते देख बाइक सवार दो युवक अजय शर्मा और मोहित कुमार निवासी पिन्ना गांव नगर कोतवाली काली नदी में कूद गए। जिसके चलते अजय शर्मा नाम के युवक को तो एक व्यक्ति ने नदी में कूदकर बचा लिया जबकि इसका दूसरा साथी मोहित नदी में डूब गया। जिसके बाद मौके पर भीड़ का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना पर आला अधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जिसके चलते गोताखोरों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद नदी से लापता युवक मोहित के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर एक जिंदा कारतूस मृतक युवक की जेब से पुलिस ने बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला मृतक युवक मोहित पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बहराल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

पुलिस ने मृतक के शव को पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपको बता दें कि इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना नगर कोतवाली को काली नदी में दो व्यक्तियों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना का संज्ञान लेते हुए स्थानीय थाना पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो यह पाया गया कि दो व्यक्ति जिनमें से एक का नाम अजय शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली का रहने वाला है को नदी पार करते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया लेकिन इसका एक दूसरा साथी जिसका नाम मोहित पुत्र जसवीर ग्राम पिन्ना निवासी थाना नगर कोतवाली का रहने वाला था यह डूब गया है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर इसकी तलाश करवाई गई और काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बरामद किया गया जो डूब गया था। इसके बाद जब शव की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इसकी जब जांच की गई तो मृतक मोहित के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग 7 मुकदमे दर्ज हैं। मृतक के शव को बरामद करके पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इसमें अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button