नेहरू ग्राउंड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में लगी आग, थाना प्रबंधक कोतवाली की टीम ने सब्बल और कुल्हाड़ी से तोडा़ शटर। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू

फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आग लगने का वाक्या आज सुबह करीब 8.15 बजे का है। नेहरू ग्राउंड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में आग लग गई थी। आग लगने की सुचना मिलने पर थाना कोतवाली प्रबंधक रामबीर सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए पुलिस गाड़ी में मौजूद सब्बल और कुल्हाड़ी से दुकान का शटर तोड़ा और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया ।
आग लगने की सूचना मिली तब थाना प्रबंधक रामबीर थाना में ही मौजूद थे। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंची उसी समय फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। मौके पर देखा की दुकान में आग लगी है। दुकान में लगे सीसे के टूटने के कारण शटर ही दब गया था। जो अब खुल नही रहा था। दुकान से काफी धुआं भर आ रहा था। शटर नही खुलने पर मौके पर उपस्थित इआरवी 178 व राइडर 27 की टीम व सब्बल की मदद से शटर को तोडकर आग पर काबू पाया। आग पेन्टरी से लगी थी मौके पर देखा की पेन्टरी में कोई वेन्टीलेटर नही है औऱ न ही कोई इमरजेंसी दरवाजा है। जिसके कारण आग से उत्पन्न गैस बहार नही आने के कारण दुकान में लगा फर्निचर आग में जल गया था। कोई जानी ( जान का) नुकसान नहीं हुआ ।आग पूर्ण रूप से बुझा दी गई है। दुकानदार को आवश्यक उपकरण लगाने लगवाने की हिदयत दी गई।
पुलिस प्रवक्ता।

Related Articles

Back to top button