मेला परिसर में आयोजित करवाई गई स्कूली विद्यार्थियों की फ्लैक मेकिंग व कविता प्रतियोगिताएं

Faridabad : उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 36 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में मेला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों की जूनियर व सीनियर श्रेणियों में प्रतियोगिताएं मेला परिसर में ही आयोजित करवाई जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूली विद्यार्थी अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा मेला परिसर में शुक्रवार को जूनियर व सीनियर श्रेणी में फ्लैक मेकिंग व कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आयोजित की गई फ्लैक मेकिंग प्रतियोगिता में 05 विद्यालयों के कुल 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें फ्लैक मेकिंग की जूनियर श्रेणी की प्रतियोगिता में सैंट पीटर्स स्कूल के तनुष, तनमीत व इशान ने प्रथम, फरीदाबाद के सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सार्थक, विन्सी व कर्नव ने द्वितीय तथा सत्यम शिवम पब्लिक स्कूल के कौशल, रयीश व अदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फ्लैक मेकिंग की सीनियर श्रेणी की प्रतियोगिता में शिर्डी सांई बाबा स्कूल की अनामिका, प्रियांशी, राशि व रिया ने प्रथम, शिर्डी सांई बाबा स्कूल की दिशा व बाल विद्या निकेतन के सौरभ ने द्वितीय और बाल विद्या निकेतन के ललित व अदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उपायुक्त ने बताया कि इसी कड़ी में मेला परिसर में आयोजित की गई कविता प्रतियोगिता में 13 विद्यालयों के कुल 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें जूनियर श्रेणी की कविता प्रतियोगिता में सैंट एन्थॉनी सैकेंडरी स्कूल के तनिष्क शर्मा ने प्रथम, सैंट एन्थॉनी सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी अभीज्ञा चौधरी ने द्वितीय तथा वंदना इंटरनेशनल स्कूल के अनुज लाम्बा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कविता की सीनियर श्रेणी की प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के अमन कुमार ने प्रथम, एनआईटी-2 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की अंजली ने द्वितीय तथा सैंट जॉसफ कॉन्वेंट स्कूल की हिमानी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित करने के उपरांत ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button