श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम में बल्लबगढ़ पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद। श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट फ़रीदाबाद द्वारा अग्रवाल कॉलेज, बल्लबगढ़ में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमे बरेली, जयपुर ओर ग्वालियर व कोलकाता समेत अन्य तमाम शहरों से पहुँचे गायकारों ने अपनी विशेष प्रस्तुति देकर जागरण में आये हजारों लोगों का मन मोह लिया।
इससे पहले आयोजनकर्ताओ की तरफ से सुबह बाबा श्याम के प्रतीक चिन्ह के तौर पर भव्य निशान यात्रा शहर से निकाली गयी जो महावीर कॉलोनी से शुरु होकर मेन बाजार बल्लबगढ़ होते हुए उत्सव स्थल अग्रवाल कॉलेज तक पहुँची जिसमें फ़रीदाबाद शहर के अलावा अन्य जगहों से आये सैकड़ो श्याम प्रेमियों ने निशान यात्रा मे भाग लेकर बाबा के जयकारो के साथ उत्सव स्थल तक पहुँचे।
इस अवसर पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम मे शिरकत कर बाबा के चरणों मे आशीर्वाद लिया ओर कार्यक्रम मे मौजूद सभी लोगों को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव् की बधाई दी।
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल ने कार्यक्रम मे आए प्रसिद्ध कलाकारों का भी स्वागत करते हुए कहा की आज भारतीय संस्कृति को विदेशो की धरती तक पहुँचाने का श्रेय हमारे भारतीय कलाकारों को जाता है। इससे पहले लखदातार सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का शाल ओढ़ाकर ओर मोमेंटो देकर स्वागत भी किया।
इस मोके पर फ़रीदाबाद जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, श्याम सुन्दर गोयल चैयरमेन, ब्रिज भूषण प्रधान, लखदातार सेवा ट्रस्ट व उनके सभी पदाधिकारीगण, महेंद्र बंसल, मुरारी लाल गर्ग, अशोक जैन, रवि सिंगला पूर्व नगर योजनकार नगर निगम फ़रीदाबाद के अलावा कई गणमान्य व समाजसेवी लोगों के साथ साथ कार्यक्रम मे हजारों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button