क्षेत्र की जनता की खुशहाली ओर उन्नति की कामना की : पूर्व मंत्री विपुल गोयल

Faridabad : फ़रीदाबाद के नेहरपार् इलाके में साईं काम्प्लेक्स कॉलोनी में आज सिद्धपीठ शीतला माता दुर्गा देवी मंदिर के प्रथम वार्षिक उत्सव में आज पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस मोके पर आयोजनकर्ताओ ने ढोल नगाडो व फूल मालाओ के साथ साथ शाल ओढ़ाकर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का स्वागत किया। इस मोके पर पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मंदिर में माथा टेक प्रभु का आशीर्वाद लिया ओर अपने क्षेत्र की जनता की खुशहाली ओर उन्नति की कामना की। मोके पर मौजूद लोगो ने पूर्व मंत्री का कार्यक्रम में आने पर आभार जताया ओर मंदिर की चोटी बनवानें की मांग रखी जिस पर पूर्व मंत्री ने लोगो की मांग स्वीकार करते हुए मंदिर का छतर चोटी सहित बनवाने की हामी भर सभी को मंदिर के प्रथम वार्षिक उत्सव की बधाई दी ओर मंदिर के पुजारियों को सम्मानित भी किया।
इस मोके पर सिद्धपीठ शीतला माता दुर्गा देवी मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी, पंडित् एल के मिश्रा, प्रवीन भाटी, वेद प्रकाश, टिका राम, नवीन भाटी, मीना गुप्ता, राम स्नेह कौशिक व सैकड़ो लोग कॉलोनी के मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button