श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Faridabad/Rakesh Kumar : सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से विशाल निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने अस्पताल की टीम के साथ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यदि हम स्वस्थ होंगे तो अपनी समाज के प्रति, परिवार के प्रति जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन कर सकेंगे। इसके साथ साथ हम अपने होने का भी अर्थ समझ पाएंगे। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही भगवान का नाम ले सकता है, सेवा कर सकता है और पुण्य कमा सकता है। एक बीमार व्यक्ति यह सब करने में समर्थ नहीं होता है। गुरुजी ने कहा कि एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आज आश्रम में चिकित्सा जांच शिविर लगाकर पुण्य अर्जन का काम किया गया है। हम उनके कल्याण के लिए कामना करते हैं।
आज के शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, हृदय आदि रोगों के विशेषज्ञों ने लोगों की निशुल्क जांच कर उपचार बताया। वहीं लोगों केबीपी, सुगर, बीएमडी की भी जांच की गई। शिविर का आदर्श वाक्य आप भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं और स्वस्थ जीवन पाएं रखा गया था। जिसका सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया।
इस अवसर पर एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर योगेन्द्र नाथ अवधिया, हैड सेल्स एंड मार्केटिंग ताबिश जमशेद, डायरेक्टर विभागाध्यक्ष लेप्रोस्कॉपिक एवं बेरियाटिक सर्जरी डॉ बीडी पाठक, डायरेक्टर विभागाध्यक्ष इंटरनल मेडिसिन डॉ राजेश कुमार बुद्धिराजा, डायरेक्टर विभागाध्यक्ष गायनेकॉलोजिस्ट डॉ नीति कौतिश, कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ अमित मदान, जनरल फिजिशियन डॉ प्रवीण, ऑर्थोपैडिक डॉ एहमद, ईएनटी डॉ दृष्टि नागपाल, ऑप्टोमैट्रिस्ट दिव्या, अंकुर खाटियान, रंजीत प्रधान, आलोक कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button