एनआईटी पांच नंबर स्थित शिवमति चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद : शिवमति चेरिटेबल ट्रस्ट एन.एच.पांच में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस जांच शिविर में हृदय रोग, स्त्री रोग, नेत्ररोग, शुगर, बीपी व अन्य तरह के रोगों की जांच की गई। आज इस कैम्प में एन.एच.पांच, राहुल कालोनी, भगत सिंह कालोनी, गांधी कालोनी के निवासियों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। जिसमें फोर्टिस एस्कॉट्र्स अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं इस मौके पर शिवमति चेरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक डॉक्टर विंध्या गुप्ता ने बताया कि अक्सर देखा जाता है की समाज के कई ऐसे जरूरतमंद लोग होते है, जो इलाज महंगा होने के कारण डाक्टरों तक पहुंच नहीं पाते। इसी के चलते उनके द्वारा हर महीने की नौ तारीख को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाता है।

 

इसी कड़ी में यह शिविर आज आयोजित किया गया है। जिसमें 150 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। वहीं उन्होंने बताया की समाजहित में वह विभिन माध्यमों से जरुरतमंदों की मदद करती हैं जिसके तहत राशन, कपड़े, जूते, मेडिसिन, किताबें आदि चीजे वितरित की जाती हैं। वहीं उन्होंने कहा कि ज्यादातर दवाइयां निशुल्क दी गई हैं। साथ ही साथ कईं टेस्ट ऐसे भी हैं जो बहुत ही महंगे होते हैं लेकिन उन टेस्टों को भी किया गया है। वहीं फोर्टिस एस्कॉट्र्स अस्पताल के डॉक्टर पंकज बत्रा ने बताया कि आज उन्होंने शिवमति चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रांगण में 150 लोगो के स्वाथ्य की जांच की है और उन्हें बहुत सकून भी मिला है क्योंकि ऐसे जरूरतमंद लोगों की इस कैम्प के माध्यम से जांच हो पायी है जिनके पास रुपयों की कमी होने के चलते वह अपना ईलाज नहीं करवा पाते हैं। उन्होंने कहा की आगे भी वह फोर्टिस एस्कॉट्र्स अस्पताल के माध्यम से शिवमति चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ कंधे से कंधा मिलकर जनहित में सेवाएं देंगे।

Related Articles

Back to top button